क्या था मामला?
2024 में मशहूर लेखकों एंड्रिया बार्ट्ज, चार्ल्स ग्रेबेर और किर्क वालेस जॉनसन ने एआई कंपनी Anthropic पर मुकदमा दायर किया था। आरोप था कि कंपनी ने उनकी और लाखों अन्य लेखकों की किताबें LibGen जैसी शैडो लाइब्रेरी से अवैध रूप से डाउनलोड कर अपने एआई मॉडल ट्रेनिंग में इस्तेमाल किया।
अदालत का रुख
जून 2024 में कैलिफोर्निया की अदालत ने कहा कि किताबों का उपयोग फेयर यूज़ के अंतर्गत कानूनी है, लेकिन डाउनलोड करने का तरीका पायरेसी माना जाएगा। इसी आधार पर लेखकों को क्लास-एक्शन मुकदमा दायर करने की अनुमति मिली।
अरबों डॉलर का खतरा
अमेरिकी कॉपीराइट कानून के तहत हर अवैध कॉपी पर 750 डॉलर हर्जाना तय है। अनुमान था कि Anthropic ने करीब 70 लाख किताबें डाउनलोड की थीं। इस हिसाब से कंपनी पर 1 ट्रिलियन डॉलर तक का जुर्माना लग सकता था।
समझौता और अगला कदम
इतने बड़े वित्तीय जोखिम से बचने के लिए कंपनी ने समझौते का रास्ता चुना। इसकी आधिकारिक घोषणा 3 सितंबर 2025 को होगी। वादी पक्ष के वकील ने इसे “ऐतिहासिक समझौता” बताया।
अब भी कानूनी घेरे में
भले ही Anthropic को इस केस से राहत मिली हो, लेकिन वह अभी भी Universal Music Group और अन्य रिकॉर्ड लेबल कंपनियों के मुकदमों में फंसी हुई है।
0 टिप्पणियाँ