स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित मुख्य समारोह में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले अस्पतालों को सम्मानित किया गया। ज़िला प्रशासन की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में माननीय जिलाधिकारी, कानपुर नगर ने 4 निजी और 4 सरकारी अस्पतालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
सम्मान पाने वाले निजी अस्पतालों में श्री द्वारिकाधीश नेत्र चिकित्सालय (आवास विकास), नारी सामर्थ हॉस्पिटल, रामा हॉस्पिटल और कुलवंती हॉस्पिटल शामिल रहे। वहीं सरकारी अस्पतालों की सूची में कार्डियोलॉजी, जे.के. कैंसर हॉस्पिटल, एल.एल.आर. हॉस्पिटल और कांशीराम हॉस्पिटल का नाम रहा।
जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि “आयुष्मान भारत योजना आमजन, विशेषकर आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं का आधार स्तंभ बन चुकी है। इस योजना के तहत रोगियों को उचित व निःशुल्क इलाज दिलाने में इन अस्पतालों ने सराहनीय कार्य किया है। प्रशासन को गर्व है कि शहर के कई संस्थान इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग कर रहे हैं।”
कार्यक्रम के दौरान सम्मानित अस्पतालों के प्रबंधकों व चिकित्सकों ने जिलाधिकारी का आभार जताया और भरोसा दिलाया कि वे आगे भी जनसेवा व रोगियों की देखभाल में पूरी निष्ठा से काम करते रहेंगे।
शहरवासियों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रोत्साहन से अस्पतालों और चिकित्सकों का मनोबल बढ़ता है और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में और सुधार देखने को मिलता है।
0 टिप्पणियाँ