चेहरे पर दिखने वाले 6 संकेत जो किडनी फेल होने का इशारा देते हैं


 किडनी हमारे शरीर से टॉक्सिन निकालने और खून को साफ करने का काम करती है। जब यह ठीक से काम करना बंद कर देती है, तो असर पूरे शरीर पर दिखता है और सबसे पहले बदलाव चेहरे पर नज़र आते हैं। समय रहते इन संकेतों को पहचानकर इलाज शुरू करना जरूरी है।

1. आंखों के आसपास सूजन

सुबह उठते ही आंखों के नीचे पफीनेस रहना किडनी में पानी रुकने का संकेत हो सकता है।

2. चेहरा पीला या फीका पड़ना

किडनी खराब होने पर रेड ब्लड सेल्स कम हो जाते हैं, जिससे एनीमिया और चेहरे पर पीलेपन का असर दिखता है।

3. होंठ और त्वचा का सूखना

नमी की कमी से होंठ फट सकते हैं और त्वचा रूखी हो सकती है।

4. लालिमा या चकत्ते

टॉक्सिन बाहर न निकल पाने से चेहरे पर लाल धब्बे, खुजली या चकत्ते हो सकते हैं।

5. आंखों के नीचे काले घेरे

थकान और नींद की कमी से डार्क सर्कल्स बनने लगते हैं।

6. चेहरा अचानक फूलना

कुछ दिनों में बिना वजह चेहरे पर सूजन और वजन बढ़ना फ्लूइड रिटेंशन का संकेत है।

इनमें से कोई भी लक्षण दिखे तो तुरंत डॉक्टर से जांच करवाएं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ