मुंह के छालों से हैं परेशान, ये 6 देसी नुस्खे देंगे फटाफट राहत!

मुंह के बार-बार होने वाले छालों से परेशान हो चुके हैं, अब महंगी दवाओं की जरूरत नहीं.आपकी किचन में ही छिपा है छालों का इलाज बिल्कुल देसी, बिल्कुल असरदार.

नारियल तेल 
नारियल का तेल लगाइए. इसमें है ठंडक और एंटीबैक्टीरियल गुण दिन में दो बार लगाएं, छाले कहेंगे टाटा.
तुलसी+शहद 
तुलसी और शहद का पेस्ट बनाएं और छाले पर लगाएं, दर्द हो या जलन, सब मिनटों में गायब.
चम्मच में घी और मिश्री
घी और मिश्री का सेवन करें, दिन में दो बार. अंदरूनी ठंडक देगा, छाले जल्दी भरेंगे.
त्रिफला पानी से कुल्ला
त्रिफला पाउडर उबालकर कुल्ला करें ये एकदम आयुर्वेदिक एंटीसेप्टिक है.
मुलैठी 
मुलैठी चबाएं,सूजन भी घटेगी और दर्द भी.
बेकिंग सोडा 
बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट लगाएं, एसिड बैलेंस होगा और बैक्टीरिया से राहत भी.
छाले अब बार-बार नहीं होंगे, बस इन 6 नुस्खों को फॉलो कीजिए और मुस्कुराइए बिना तकलीफ के.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ