रक्षाबंधन पर बनाएं ये 5 मॉडर्न स्नैक्स, मेहमान कहेंगे वाह!


रक्षाबंधन है प्यार, मिठास और स्वाद से भरा त्योहार. इस बार कुछ नया बनाएं, कुछ मॉडर्न, कुछ खास. तो चलिए जानते हैं 5 मज़ेदार स्नैक्स जो आप इस रक्षाबंधन पर बना सकते हैं और सबका दिल जीत सकते हैं.

चीज पनीर पॉप्स
पनीर, उबले आलू, शिमला मिर्च, मसाले और ब्रेड क्रम्ब्स में लपेट कर डीप फ्राई करें और बन जाएं सबसे चहेते होस्ट.

वेज स्प्रिंग रोल
नूडल्स, वेजिटेबल्स और स्पाइसी फ्लेवर से भरपूर ये रोल हर उम्र के लिए हिट हैं.

क्रिस्पी आलू पनीर चीज बॉल्स
क्रंची बाहर, चीजी अंदर इन बॉल्स को खाकर मेहमान कहेंगे, 'एक और दो ना.

सूजी मिनी उत्पम बाइट्स
हल्की, हेल्दी और टेस्टी, सूजी, दही और सब्जियों से बनी ये बाइट्स हैं चटनी के साथ परफेक्ट.

नूडल समोसा
ट्रेडिशनल समोसे में मॉडर्न ट्विस्ट क्रिस्पी बाहर और चाइनीज़ फ्लेवर वाला चटपटा अंदर.
तो इस बार रक्षाबंधन पर कुछ अलग बनाइए, कुछ हटके परोसिए और अपने प्यार को स्वाद में बदल दीजिए.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ