अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25% सामान्य आयात शुल्क के ऊपर 25% अतिरिक्त जुर्माना लगाया है। यानी अब कुल 50% टैरिफ लागू हो गया है। इससे भारतीय उत्पाद अमेरिका में महंगे हो जाएंगे और निर्यातकों पर दबाव बढ़ेगा।
सबसे ज्यादा प्रभावित सेक्टर
टेक्सटाइल – भारत का 28% टेक्सटाइल निर्यात अमेरिका जाता है। 10 अरब डॉलर से अधिक मूल्य के इस व्यापार पर असर होगा और वियतनाम-बांग्लादेश जैसे देशों को लाभ मिल सकता है।
रत्न-आभूषण – 12 अरब डॉलर का निर्यात करने वाला यह सेक्टर भी झटके में आएगा। टैरिफ बढ़ने से हीरे-ज्वैलरी अमेरिकी बाजार में कम प्रतिस्पर्धी होंगे।
कृषि उत्पाद – 5.6 अरब डॉलर के कृषि निर्यात में खासकर मरीन प्रोडक्ट्स, मसाले और चावल महंगे हो जाएंगे।
अन्य उद्योग – चमड़ा, फुटवियर, केमिकल और मशीनरी सेक्टर पर भी असर पड़ेगा।
बेअसर सेक्टर
इलेक्ट्रॉनिक्स – स्मार्टफोन और लैपटॉप जैसे उत्पादों पर अभी सेक्शन 232 की समीक्षा लंबित है, इसलिए इस सेक्टर को राहत मिली है।
फार्मा – 10.5 अरब डॉलर का भारतीय दवा निर्यात अमेरिकी टैरिफ से बाहर है।
विशेषज्ञों की राय
विशेषज्ञ मानते हैं कि भारत के करीब 50% निर्यात पर असर नहीं पड़ेगा। लेकिन रत्न-आभूषण जैसे सेक्टर में 40-50% तक गिरावट संभव है। साथ ही, अमेरिका में महंगाई भी बढ़ सकती है।
0 टिप्पणियाँ