झाड़ू सिर्फ सफाई नहीं, मां लक्ष्मी का प्रतीक है! ये 3 बातें ज़रूर जान लें

झाड़ू दिखने में एक आम चीज़ लगती है.
लेकिन क्या आप जानते हैं, इसे मां लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है. वास्तु शास्त्र कहता है कि जहां झाड़ू का अपमान होता है, वहां लक्ष्मी जी नहीं टिकती.

अब जानिए झाड़ू बदलते समय ज़रूरी 3 नियम 

पहला नियम: सही दिन चुनें

झाड़ू कभी भी शनिवार या मंगलवार को न बदलें.
गुरुवार या शुक्रवार को सूर्योदय से पहले या संध्या के बाद बदलें तभी मिलेगा शुभ फल.

दूसरा नियम: पुरानी झाड़ू का सम्मान करें

उसे गंदगी के साथ ना फेंकें, न लात मारें.
शांतिपूर्वक उसे किसी पेड़ के नीचे या दक्षिण दिशा में रखें. यही है लक्ष्मी का सम्मान.

तीसरा नियम: नई झाड़ू में नमक छिड़कें

नई झाड़ू इस्तेमाल करने से पहले उस पर थोड़ा सेंधा या सामान्य नमक छिड़कें. नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी, और सुख-शांति बनी रहेगी.

झाड़ू को खड़ा न रखें
रात में झाड़ू न लगाएं
कभी भी झाड़ू को पैर से न लगाएं

छोटी-छोटी बातें लेकिन असर बड़ा.
इन नियमों से घर में आती है लक्ष्मी की कृपा और जाती है दरिद्रता.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ