बप्पा को लगाएं भोग, घर पर बनाएं ये 3 टेस्टी मिठाइयां

गणेश चतुर्थी आ रही है, और बप्पा के स्वागत की तैयारियां जोरों पर हैं। पूजा तो हो ही जाएगी, लेकिन बप्पा को भोग में क्या लगाएं? परेशान मत होइए, आज हम लाएं हैं 3 आसान और टेस्टी मिठाइयों की रेसिपी जो आप घर पर झटपट बना सकते हैं।

1. मोदक (Steamed Modak) बप्पा का सबसे पसंदीदा भोग नरम, मीठा और नारियल-गुड़ से भरपूर। चावल के आटे से बनी ये मिठाई सिर्फ 20 मिनट में तैयार हो जाती है।

2. बेसन के लड्डू: सिर्फ बेसन, देशी घी और चीनी से बने ये लड्डू हर घर में बनाए जा सकते हैं। खुशबू ऐसी कि बप्पा तो क्या, सब खींचे चले आएं।

3. नारियल बर्फी: सिर्फ 3 सामग्री नारियल, दूध और चीनी। 15 मिनट में तैयार होने वाली ये मिठाई सादी भी है और स्वादिष्ट भी। तो इस गणेश उत्सव पर घर में ही बनाएं ये स्पेशल मिठाइयां और बप्पा को लगाएं स्वादिष्ट भोग।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ