इस स्वतंत्रता दिवस बनाएं तिरंगे जैसी 3 मिठाइयाँ

हर भारतीय त्योहार स्वाद और परंपरा से जुड़ा होता है और स्वतंत्रता दिवस भी किसी जश्न से कम नहीं. 3 खास रेसिपीज़, जो तिरंगे से इंस्पायर्ड हैं. आइए जानें क्या है ये खास मिठाइयाँ और कैसे बना सकते हैं आप भी इन्हें अपने घर में.

नारंगी इमरती
उड़द दाल और नारंगी फ़ूड कलर से बनी ये कुरकुरी और रसदार इमरती हर किसी का दिल जीत लेगी. घी में तली गई और चाशनी में डिप की हुई इमरती, गर्मागर्म सर्व करें त्योहार का मज़ा दुगना हो जाएगा.

कोकोनट गुलाब खीर
नारियल की मलाई, गुलाब की पंखुड़ियाँ और ड्रायफ्रूट्स से बनी ये सफेद रंग की खीर स्वाद में जितनी रिच है, उतनी ही देखने में रॉयल. इसे गुलाब शरबत से गार्निश करके ठंडा सर्व करें.

हरा मूंग दाल हलवा
मूंग दाल, घी और ड्रायफ्रूट्स से बना यह हलवा न सिर्फ स्वादिष्ट है, बल्कि देखने में भी बिल्कुल आकर्षक. इसे पिस्ता, बादाम और गुलाब की पंखुड़ियों से सजा कर सर्व करें.

इस स्वतंत्रता दिवस, देशभक्ति का स्वाद घोलिए अपने पकवानों में. बनाएं ये तीन रंगों वाली मिठाइयाँ और मनाएं आज़ादी का जश्न स्वाद के साथ.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ