देशभर में 34,981 शिक्षक पदों पर भर्ती
टीचिंग जॉब्स की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यह शानदार अवसर है। उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश, राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों में टीजीटी, पीजीटी से लेकर प्राध्यापक तक कुल 34,981 पदों पर भर्ती निकली है।
यूपी जीआईसी लेक्चरर भर्ती 2025
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने राजकीय इंटर कॉलेजों में 1,516 प्रवक्ता (Lecturer) पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवारों की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अंतिम तिथि 12 सितंबर 2025 है। पात्रता के लिए बीएड और एमए आवश्यक है।
यूपी एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2025
UPPSC ने 7,466 एलटी ग्रेड शिक्षक पदों पर भर्ती निकाली है। यह नियुक्ति 15 विषयों के लिए होगी। पुरुष, महिला और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आरक्षण लागू है। आयु सीमा 21 से 40 वर्ष (1 जुलाई 2025 तक) तय की गई है।
बिहार AEDO भर्ती 2025
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने शिक्षा विभाग में 935 सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी (AEDO) पदों पर भर्ती निकाली है। ऑनलाइन आवेदन 27 अगस्त से 26 सितंबर 2025 तक bpsc.bihar.gov.in पर किए जा सकेंगे।
अन्य राज्यों में भी अवसर
मध्यप्रदेश में 13,089 प्राथमिक शिक्षक और राजस्थान में 6,500 वरिष्ठ शिक्षक पदों पर भर्ती होगी। पंजाब, दिल्ली और अन्य राज्यों में भी अध्यापक स्तर पर आवेदन के अवसर उपलब्ध हैं।
0 टिप्पणियाँ