सावन का पवित्र महीना चल रहा है और भोलेनाथ की आराधना जोरों पर है. हर दिन हजारों शिवभक्त मंदिरों में जल अर्पित कर, दर्शन और पूजा-पाठ कर रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं सिर्फ पूजा करना ही काफी नहीं, मंदिर से लौटते वक्त की गई कुछ छोटी-छोटी गलतियां आपके पुण्य को भी कम कर सकती हैं.
आज हम आपको बताएंगे 3 ऐसी बातें, जो मंदिर से लौटते समय बिल्कुल नहीं करनी चाहिए।
पहली बात घंटी न बजाएं
जब हम मंदिर में प्रवेश करते हैं, तो घंटी बजाना शुभ माना जाता है क्योंकि यह नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है. लेकिन लौटते समय घंटी बजाने से वही सकारात्मक ऊर्जा भी नष्ट हो सकती है. इसलिए बाहर निकलते समय घंटी न बजाएं.
दूसरी बात पीछे मुड़कर न देखें
शिव मंदिर से निकलते वक्त बार-बार पीछे मुड़ना अशुभ माना गया है. माना जाता है कि इससे भगवान शिव की कृपा आपसे हट सकती है और अर्जित पुण्य भी कम हो सकता है. इसलिए शिवालय से निकलते समय सीधा घर की ओर बढ़ें.
तीसरी बात खाली हाथ न लौटें
भगवान को जो फूल, मिठाई या प्रसाद चढ़ाया है, उसमें से थोड़ा सा अपने साथ जरूर लाएं. खाली हाथ लौटना अशुभ माना जाता है.
0 टिप्पणियाँ