एप्पल का बड़ा कदम: बेंगलुरु में नया 2.7 लाख वर्गफुट ऑफिस


 

10 साल की लीज डील

आईफोन निर्माता एप्पल ने बेंगलुरु के टेक सिटी में 2.7 लाख वर्गफुट का ऑफिस स्पेस लीज पर लिया है। यह समझौता रियल एस्टेट फर्म एंबेसी ग्रुप के साथ हुआ है, जिसके तहत कंपनी ने ऑफिस और कार पार्किंग स्पेस को 10 साल के लिए किराए पर लिया है।

1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का खर्च

प्रॉपस्टैक के मुताबिक, यह डील 3 अप्रैल 2025 से लागू होगी। शुरुआती तौर पर एप्पल हर महीने लगभग 6.3 करोड़ रुपये किराया चुकाएगा और इसके अलावा 31.57 करोड़ रुपये की सिक्योरिटी डिपॉजिट भी जमा कर चुकी है। समझौते में तय किया गया है कि हर साल किराए में 4.5% की बढ़ोतरी होगी। अनुमान है कि 10 साल में एप्पल को किराए और अन्य शुल्क मिलाकर 1,000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च करने होंगे।

9 फ्लोर पर होगा कब्जा

कंपनी ने एम्बेसी जेनिथ बिल्डिंग की 5वीं से 13वीं मंजिल तक कुल 9 फ्लोर लीज पर लिए हैं। यह निवेश ऐसे समय हुआ है जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत में एप्पल के विस्तार की आलोचना कर चुके हैं।

भारत पर भरोसा

ट्रंप की आलोचनाओं के बावजूद एप्पल ने भारतीय बाजार पर भरोसा जताया है। वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी ने भारत से करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये के आईफोन एक्सपोर्ट किए। फिलहाल एप्पल की इंजीनियरिंग टीमें बेंगलुरु और हैदराबाद से काम कर रही हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ