त्योहार का महत्व
भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष अष्टमी को मनाई जाने वाली श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर हर घर में उत्सव का माहौल होता है। इस दिन भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का उत्सव धूमधाम से मनाया जाता है और भक्त अपने लड्डू गोपाल को पालने में झूला झुलाते हैं।
फूलों का पालना बनाने का सामान
-
ताजे फूल (गेंदा, गुलाब, रजनीगंधा आदि)
-
मजबूत टोकरी या छोटा बॉक्स
-
पतला लोहे का तार
-
सुई-धागा
-
चुनरी या नेट का कपड़ा
-
रुई या गद्दा (बैठाने के लिए)
-
रस्सी/डोरी (लटकाने के लिए)
-
सजावट के लिए मोती, लेस, लाइट्स (वैकल्पिक)
बनाने की आसान विधि
सबसे पहले एक मजबूत टोकरी लें और उसमें तार लगाकर हैंडल का आकार दें। अब फूलों की माला तैयार करें और पालने के चारों ओर लपेटें। ऊपर लगाए गए तार को भी माला से सजाएँ और चाहें तो उस पर नेट का कपड़ा डालकर छत्री जैसा रूप दें। आगे की ओर से पालना खुला रखें। इसके बाद मोती, लेस और लाइट्स से इसे और आकर्षक बनाएं। पालने के बीच में छोटा गद्दा रखें और लड्डू गोपाल को स्नान कराकर उसमें विराजमान करें।
0 टिप्पणियाँ