टीम चयन पर मंथन
एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम की घोषणा जल्द होने वाली है। नौ से 28 सितंबर तक यूएई में होने वाले इस टूर्नामेंट को लेकर टीम चयन पर चर्चा तेज है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शानदार फॉर्म में होने के बावजूद शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल का चयन मुश्किल लग रहा है।
गिल का शानदार प्रदर्शन
भारत के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड दौरे पर बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने पांच मैचों की सीरीज में 754 रन बनाए, जिसमें चार शतक और एक सर्वोच्च पारी 269 रन की शामिल रही। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें जुलाई माह का आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ भी चुना गया। इस साल गिल ने 20 पारियों में 1234 रन बनाए हैं, जिसमें छह शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। वह इस साल दुनिया के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं।
टीम मैनेजमेंट का रुख
गौतम गंभीर की कोचिंग में भारत ने हाल ही में 15 में से 13 टी20 मुकाबले जीते हैं। ऐसे में चयन समिति टी20 कोर ग्रुप पर भरोसा बनाए रखने के मूड में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूएई की धीमी पिचों को देखते हुए टीम मध्यक्रम में अनुभव चाहती है। इसी कारण श्रेयस अय्यर और जितेश शर्मा जैसे खिलाड़ियों को शामिल किए जाने की संभावना जताई जा रही है।
0 टिप्पणियाँ