चंद्रग्रहण 2025: काशी विश्वनाथ मंदिर में आरती व कपाट बंद होने का समय बदला


 

चंद्रग्रहण की तिथि व समय

सात सितंबर 2025 को भाद्रपद शुक्ल पक्ष पूर्णिमा पर खग्रास चंद्रग्रहण लग रहा है। काशी में यह ग्रहण रात 9:57 बजे से 11:41 बजे तक रहेगा और इसका मोक्ष 1:27 बजे होगा। कुल मिलाकर ग्रहण लगभग साढ़े तीन घंटे का होगा।

सूतक काल की शुरुआत

ग्रहण से नौ घंटे पहले सूतक काल शुरू हो जाएगा। हालांकि, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की परंपरा के अनुसार चंद्र या सूर्य ग्रहण के स्पर्श से लगभग ढाई घंटे पहले ही मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाते हैं।

मंदिर की आरती व्यवस्था

ग्रहण के कारण मंदिर की चार प्रहर की आरती समय से पहले संपन्न होगी।

  • संध्या आरती: शाम 4:00 से 5:00 बजे तक

  • शृंगार भोग आरती: शाम 5:30 से 6:30 बजे तक

  • शयन आरती: शाम 7:00 से 7:30 बजे तक

शयन आरती के बाद मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाएंगे और ग्रहण समाप्त होने पर ही पुनः खुलेंगे।

विशेष संयोग

इस बार खास बात यह है कि सौ साल बाद पितृपक्ष में सूर्य और चंद्र ग्रहण का संयोग बन रहा है। चंद्रग्रहण भारत में दिखाई देगा, जबकि सूर्यग्रहण भारत में दृष्टिगोचर नहीं होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ