एशिया कप 2025: गावस्कर ने चुनी भारतीय प्लेइंग-11


 भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने एशिया कप 2025 के लिए अपनी पसंदीदा प्लेइंग-11 का ऐलान किया है। उनका यह चयन अनुभव और नए टैलेंट का संतुलित मिश्रण है। हालांकि, कुछ खिलाड़ियों को बाहर रखने के कारण यह टीम चर्चा का विषय बनी हुई है।

टॉप ऑर्डर में बदलाव

गावस्कर ने ओपनिंग के लिए संजू सैमसन को हटाकर अभिषेक शर्मा और उपकप्तान शुभमन गिल को मौका दिया है। तीसरे और चौथे नंबर पर तिलक वर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी संभालेंगे।

मिडिल ऑर्डर और विकेटकीपिंग

चौंकाने वाला फैसला यह रहा कि गावस्कर ने संजू सैमसन को पांचवें नंबर पर विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर शामिल किया है। यहां उन्होंने जितेश शर्मा को जगह नहीं दी, जबकि जितेश फिनिशिंग भूमिका में ज्यादा भरोसेमंद माने जाते हैं।

ऑलराउंडर और गेंदबाजी अटैक

ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल टीम में हैं। तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह पर होगी। वहीं, स्पिन विभाग कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती के पास रहेगा।

गावस्कर की प्लेइंग-11

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ