17 हजार करोड़ रुपये के लोन फ्रॉड केस में अनिल अंबानी की बढ़ीं मुश्किलें, बैंकों से मांगी गई डिटेल, अब बैंकर्स से भी हो सकती है पूछताछ


 17,000 करोड़ रुपये के कथित लोन फ्रॉड मामले में अनिल अंबानी और उनके रिलायंस ग्रुप की कंपनियों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जांच तेज कर दी है। अब इस केस में सिर्फ अनिल अंबानी ही नहीं, बल्कि 12-13 बैंकों से भी पूछताछ की संभावना जताई जा रही है। ED ने इन बैंकों को पत्र भेजकर रिलायंस हाउसिंग फाइनेंस, रिलायंस कम्युनिकेशंस और रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस को दिए गए लोन की स्वीकृति प्रक्रिया, लोन चूक की समय-सीमा और वसूली के प्रयासों की पूरी जानकारी मांगी है।

इन बैंकों में SBI, ICICI, HDFC, एक्सिस बैंक, यूको बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक शामिल हो सकते हैं। अगर बैंकों के लिखित जवाब संतोषजनक नहीं पाए गए, तो संबंधित बैंक अधिकारियों को तलब कर सीधे पूछताछ की जा सकती है।

इससे पहले ED ने अनिल अंबानी को 5 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया है। साथ ही मुंबई में रिलायंस ग्रुप से जुड़े 35 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। जांच में यह भी सामने आया है कि SECI को दी गई 68.2 करोड़ की फर्जी बैंक गारंटी के पीछे भी रिलायंस ग्रुप की कंपनियों का हाथ है, जिसमें फर्जी SBI डोमेन ‘s-bi.co.in’ का इस्तेमाल किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ