अब सिर्फ 1000+ फॉलोअर्स वाले ही कर सकेंगे Instagram Live, छोटे क्रिएटर्स के लिए बड़ा झटका


Instagram ने अपने लाइव स्ट्रीमिंग फीचर में बड़ा बदलाव किया है। अब केवल वे यूज़र्स ही Instagram Live जा सकेंगे जिनके पास कम से कम 1,000 फॉलोअर्स हैं। जिन यूज़र्स के फॉलोअर्स इससे कम हैं, वे लाइव का विकल्प इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे, हालांकि वीडियो कॉलिंग अब भी उपलब्ध रहेगी।

छोटे क्रिएटर्स पर असर
इस नए नियम का सबसे ज्यादा असर छोटे कंटेंट क्रिएटर्स पर पड़ेगा, जो लाइव के जरिए अपनी ऑडियंस से जुड़ने की कोशिश करते थे। अब उन्हें लाइव आने से पहले 1,000 फॉलोअर्स जुटाने होंगे।

आपत्तिजनक कंटेंट पर रोक की रणनीति?
माना जा रहा है कि यह फैसला आपत्तिजनक या अश्लील लाइव कंटेंट को सीमित करने और सर्वर लोड कम करने के उद्देश्य से लिया गया है। यदि कोई यूज़र बैन होता है, तो उसे दोबारा लाइव जाने के लिए पहले फॉलोअर्स बढ़ाने होंगे।

दूसरे प्लेटफॉर्म्स से मेल खाती नीति
यह नीति YouTube और TikTok जैसी है, जहां लाइव के लिए न्यूनतम फॉलोअर्स की सीमा पहले से मौजूद है।

किशोरों के लिए नए सुरक्षा फीचर्स
साथ ही, इंस्टाग्राम ने टीनएज यूज़र्स के लिए DM सेक्शन में नई सुरक्षा सुविधाएं जोड़ी हैं, जिसमें चैट शुरू करते समय सावधानियों और प्रोफाइल की जानकारी दिखाना शामिल है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ