गूगल पिक्सल 10 लॉन्च से पहले पिक्सल 9 प्रो पर बड़ी छूट


 गूगल अपनी नई पिक्सल 10 सीरीज को 20 अगस्त को लॉन्च करने जा रहा है. लॉन्चिंग से पहले कंपनी का मौजूदा फ्लैगशिप गूगल पिक्सल 9 प्रो भारी डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है. यह स्मार्टफोन फिलहाल फ्लिपकार्ट पर ग्राहकों को पूरे 20,000 रुपये की छूट के साथ मिल रहा है.

गूगल पिक्सल 9 प्रो के फीचर्स

गूगल पिक्सल 9 प्रो में 6.3 इंच का LTPO OLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है. इसमें गूगल टेंसर G4 चिपसेट, 16GB RAM और 256GB स्टोरेज का कॉम्बिनेशन दिया गया है.
कैमरा सेटअप में 50MP का प्राइमरी सेंसर, 48MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और 48MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है. फ्रंट में 42MP का कैमरा मौजूद है. पावर के लिए फोन में 4700mAh बैटरी दी गई है, जो 27W वायर्ड और 21W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है. साथ ही यह फोन 7 साल तक एंड्रॉयड अपग्रेड प्राप्त करेगा.

कीमत और ऑफर

इसकी असली कीमत ₹1,09,999 है, लेकिन फ्लिपकार्ट पर यह ₹89,999 में मिल रहा है. इसके अलावा बैंक ऑफर्स और कार्ड पेमेंट्स पर अतिरिक्त लाभ मिल सकता है.

आईफोन 16 प्लस से टक्कर

इस कीमत पर गूगल पिक्सल 9 प्रो सीधा आईफोन 16 प्लस को चुनौती देता है, जिसकी कीमत ₹89,900 है. हालांकि, आईफोन में 6.7 इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले, A18 चिप और 48MP डुअल कैमरा सेटअप मिलता है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ