डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ अटैक: इन 10 देशों पर सबसे ज्यादा असर, भारत पर 25% शुल्क लागू


 अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर वैश्विक व्यापार जगत में हलचल मचा दी है। भारत, पाकिस्तान समेत 96 देशों पर नए आयात टैरिफ लगाए गए हैं, जो 7 अगस्त 2025 से लागू होंगे। हालांकि पहले यह टैरिफ 1 अगस्त से प्रभावी होने वाला था, लेकिन अब डेडलाइन बढ़ा दी गई है।

भारत पर 25% और पाकिस्तान पर 19% टैरिफ लगाया गया है। यह ट्रंप सरकार द्वारा भारत पर दबाव बढ़ाने की रणनीति मानी जा रही है, ताकि कृषि और डेयरी सेक्टर को शामिल करते हुए ट्रेड डील को जल्द अंतिम रूप दिया जा सके।

सबसे ज्यादा प्रभावित देश
‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ की रिपोर्ट के अनुसार, सीरिया इस टैरिफ से सबसे ज्यादा प्रभावित होगा, जिस पर 41% शुल्क लगाया गया है। इसके बाद लाओस और म्यांमार पर 40%, स्विट्जरलैंड पर 39%, और इराक पर 35% शुल्क लगाया गया है।

टॉप 10 सबसे प्रभावित देश:

  1. सीरिया – 41%

  2. लाओस – 40%

  3. म्यांमार – 40%

  4. स्विट्जरलैंड – 39%

  5. इराक – 35%

  6. सर्बिया – 35%

  7. अल्जीरिया – 30%

  8. बोस्निया एंड हर्जेगोविना – 30%

  9. लीबिया – 30%

  10. दक्षिण अफ्रीका – 30%

यह कदम ट्रंप की वैश्विक व्यापार नीति का हिस्सा है, जो अमेरिकी हितों को प्राथमिकता देने पर केंद्रित है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ