YouTube का trending पेज हुआ बंद, अब नए मिलेंगे option

क्या आप भी YouTube का ट्रेंडिंग पेज चेक करते थे या आप भी IA  जनरेटेड video के साथ ऑडियो का भी स्तेमाल करके अपना वीडियो बना रहे थे तो और यूट्यूब का ट्रेडिंग पेज जानने के लिए कि इस वक्त कौन-सा वीडियो सबसे ज्यादा वायरल हो रहा है...तो ये खबर आपके लिए है...
दरअसल, 10 साल बाद...YouTube अब अपने फेमस Trending Page को बंद करने जा रहा है...जी हां, वो पेज जो हमें बताता था कि म्यूज़िक, गेमिंग या मूवीज़ में क्या छाया हुआ है अब ये नहीं दिखेगा....

कंपनी का कहना है कि अब ज़्यादातर लोग ट्रेंडिंग वीडियोज़ होम पेज, Shorts, सर्च सजेशंस, या कमेंट्स के ज़रिए खोज लेते हैं...इसलिए ट्रेंडिंग पेज की ज़रूरत अब पहले जैसी नहीं रही...आखिरी बार आप ये पेज 21 जुलाई को देख पाए होंगे..और फिर...ये ट्रेंडिंग ऑप्शन यहां से हटा दिया गया...
लेकिन घबराइए नहीं...अब आप ट्रेंडिंग म्यूज़िक, पॉडकास्ट और मूवी ट्रेलर्स के लिए जा सकते हैं YouTube Charts पर...गेमिंग फैन्स के लिए है – YouTube Gaming Explore ये ऑप्शन आपके लिए दिए गए हैं...
और अगर आप खुद क्रिएटर हैं, तो YouTube Studio में नया Inspiration Tab आपका इंतज़ार कर रहा है....तो अब आप बताएं, क्या आपने ट्रेंडिंग पेज का इस्तेमाल किया है? और कभी आपको इसकी कमी महसूस होगी? 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ