Yezdi Roadster 2025: लॉन्च से पहले टेस्टिंग में दिखा नया लुक, जानें क्या बदला


 डिजाइन में बड़े बदलाव

नई Yezdi Roadster 2025 को लॉन्च से पहले टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिससे इसके डिजाइन में किए गए अहम बदलाव सामने आए हैं। अब इसमें स्विंगआर्म-माउंटेड रियर नंबर प्लेट होल्डर, छोटा रियर फेंडर, नया टेल लाइट डिजाइन और कॉम्पैक्ट रियर सीट दी गई है। बाइक को अब बॉबर या क्रूजर लुक देने की कोशिश की जा रही है।

इंजन और परफॉर्मेंस
हालांकि कंपनी ने इंजन में बदलाव की पुष्टि नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि इसमें 334cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो करीब 29.7PS पावर और 29Nm टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा। परफॉर्मेंस और रिफाइनमेंट में सुधार की संभावना है।

फीचर्स और टेक्नोलॉजी
बाइक में राउंड LED हेडलाइट, डुअल एग्जॉस्ट पाइप, और LCD डिजिटल कंसोल मिलता है, जो स्पीड, गियर पोजिशन, ट्रिप मीटर, टाइम और ABS मोड जैसी जानकारियां देता है।

स्पेसिफिकेशंस और लॉन्च डेट
बाइक में डुअल-चैनल ABS, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, रियर ट्विन शॉक एब्जॉर्बर, 12.5 लीटर फ्यूल टैंक, और कुल 184 किलोग्राम वजन है। इसे 12 अगस्त 2024 को लॉन्च किया जा सकता है। बाइक कई रंगों में उपलब्ध होगी, जिससे इसे रेट्रो-मॉडर्न लुक मिलता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ