Xiaomi की इलेक्ट्रिक कारों ने मचाया तहलका, SU7 और YU7 बनीं हॉट सेलिंग मॉडल्स, भारत में एंट्री संभव


 चीनी टेक कंपनी Xiaomi अब स्मार्टफोन्स के बाद इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में धूम मचा रही है। कंपनी ने चीन में SU7 और YU7 नाम की दो एडवांस इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च की हैं, जिनकी डिमांड ने Tesla को भी पीछे छोड़ दिया। लॉन्च के महज 72 घंटों में SU7 और YU7 की तीन लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक गईं।

SU7 को पहली बार भारत में जुलाई 2024 में बेंगलुरु के एक कार्यक्रम में शोकेस किया गया था, जिससे इसके भारतीय लॉन्च की अटकलें तेज हो गई थीं। SU7 एक बार फुल चार्ज पर 800 किमी रेंज, 16.1 इंच की 3K टचस्क्रीन, एडैप्टिव सस्पेंशन और पैनोरमिक सनरूफ जैसे हाई-एंड फीचर्स देती है।

वहीं, YU7 की लॉन्चिंग के सिर्फ तीन मिनट में 2 लाख यूनिट्स बुक हुईं। YU7 में 835 किमी रेंज, ऑल-व्हील ड्राइव, 25-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, और 678 लीटर बूट स्पेस मिलता है, जो इसे लॉन्ग ड्राइव के लिए उपयुक्त बनाता है।

हालांकि Xiaomi ने भारत में लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन CEO Lei Jun ने बताया कि 2027 से ग्लोबल बाजार में एंट्री की तैयारी है। भारत में इसकी टक्कर Tata, Mahindra, Hyundai, Tesla जैसी कंपनियों से होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ