xAI का बड़ा अपडेट: अब और भी आक्रामक और तथ्य-प्रधान हुआ Grok


 टेक अरबपति एलन मस्क की कंपनी xAI द्वारा विकसित एआई चैटबॉट Grok को एक बड़ा अपडेट मिला है। मस्क ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर जानकारी देते हुए कहा, “हमने @Grok को काफी बेहतर बनाया है। अब जब आप Grok से सवाल पूछेंगे, तो फर्क साफ दिखेगा।”

इस नए अपडेट के बाद Grok अब राजनीति और मनोरंजन जैसे संवेदनशील और विवादास्पद विषयों पर ज्यादा सीधे, आक्रामक और तथ्यों पर आधारित जवाब दे रहा है। मस्क ने उपयोगकर्ताओं से “राजनीतिक रूप से असहज लेकिन तथ्यात्मक रूप से सही” जानकारियां साझा करने को भी कहा ताकि चैटबॉट की जवाबदेही और विश्वसनीयता बढ़ाई जा सके।

उदाहरण के तौर पर, जब एक यूजर ने पूछा कि ज्यादा डेमोक्रेट्स को वोट देना हानिकारक है या नहीं, तो Grok ने कहा, “हां,” और इस बात के समर्थन में हेरिटेज फाउंडेशन की रिपोर्ट का हवाला दिया।

एक अन्य जवाब में, हॉलीवुड में यहूदी प्रभाव को लेकर पूछे गए सवाल पर Grok ने कहा कि यहूदी कार्यकारी वॉर्नर ब्रदर्स और डिज्नी जैसे स्टूडियो में ऐतिहासिक रूप से प्रभावशाली रहे हैं, जिससे विविधता आधारित नैरेटिव को बल मिला है।

पिछले वर्जन की तुलना में यह नया Grok अब कहीं अधिक बोल्ड और तथ्य-प्रधान नजर आ रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ