फैटी लीवर से जुड़ी नई चिंता
देश में तेजी से बढ़ रही फैटी लीवर की समस्या अब यकृत को चुपचाप कैंसर का शिकार बना रही है। एक हालिया शोध में सामने आया कि हेपेटोसेलुलर कार्सिनोमा (HCC) नामक लीवर कैंसर के एक तिहाई मरीजों में सिरोसिस की स्थिति नहीं थी, जो पहले जरूरी मानी जाती थी।
सिरोसिस के बिना भी हो सकता है कैंसर
HCC आमतौर पर उन मरीजों में होता था जिन्हें हेपेटाइटिस बी या सी के कारण सिरोसिस हो चुका होता है। लेकिन अब फैटी लीवर से ग्रसित मरीजों में भी बिना सिरोसिस के कैंसर देखा जा रहा है। एम्स के विशेषज्ञों के मुताबिक, अधिकतर मरीज लक्षण न समझने के कारण देर से अस्पताल पहुंचते हैं।
फैटी लीवर कैसे बनता है जानलेवा
डॉ. शरद मल्होत्रा बताते हैं कि फैटी लीवर की स्थिति तब होती है जब लीवर के वजन का 5% से अधिक हिस्सा वसा बन जाए। ये स्थिति अधिक भोजन, शराब, मोटापा, शारीरिक निष्क्रियता, मधुमेह और खराब खानपान से होती है।
वायरल हेपेटाइटिस से राहत, लेकिन नई चुनौती
वायरल हेपेटाइटिस से होने वाले कैंसर के मामले नई दवाओं से कम हो रहे हैं, लेकिन फैटी लीवर अब एक बड़ी और छिपी हुई चुनौती बनकर
0 टिप्पणियाँ