WI vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 8-0 से दी करारी शिकस्त, पांचवां T20 भी तीन विकेट से जीता


ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवां और आखिरी T20 मुकाबला तीन विकेट से जीत लिया। इस जीत के साथ कंगारू टीम ने पूरे वेस्टइंडीज दौरे का अंत 8-0 से क्लीन स्वीप के साथ किया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज़ को 3-0 से अपने नाम किया था और अब सभी पांचों टी20 मैच जीतकर वेस्टइंडीज को पूरी तरह से पराजित कर दिया।

पांचवें T20 में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लगातार आठवीं बार टॉस जीतते हुए ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया। वेस्टइंडीज की टीम 19.4 ओवर में 170 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। शिमरोन हेटमायेर ने 52 और शेरफान रदरफोर्ड ने 35 रनों की उपयोगी पारी खेली।

जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर ही लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम ने 18 गेंद शेष रहते हुए सात विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए। मिचेल ओवन ने 37 रन जबकि कैमरन ग्रीन ने 32 रन की अहम पारियां खेलीं। गेंदबाज़ी में ड्वारशुइस और ओवन की भूमिका अहम रही, जिन्होंने टीम को जीत दिलाने में बड़ा योगदान दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ