नौकरी के नाम पर जाल:
आजकल बेरोजगार युवाओं, गृहिणियों और छात्रों को आसान पैसे कमाने का लालच देकर ठग WhatsApp और Telegram जैसे मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर स्कैम फैला रहे हैं। शुरुआत एक साधारण मैसेज से होती है – "यूट्यूब वीडियो को लाइक करें", "प्रोडक्ट को रेटिंग दें", और इसके बदले पैसे कमाएं। शुरुआत में कुछ पैसे मिलते भी हैं, जिससे लोग भरोसा कर लेते हैं।
कैसे फंसते हैं लोग?
जैसे ही आप विश्वास करने लगते हैं, स्कैमर्स आपको "बड़े टास्क" के लिए पहले पैसे लगाने को कहते हैं। गुजरात की एक बैंककर्मी सोरठिया ने इसी चक्कर में 28 लाख का कर्ज लिया और आखिर में आत्महत्या कर ली।
स्कैम की पहचान कैसे करें?
-
ऑफिशियल मेल या जॉब कॉन्ट्रैक्ट नहीं होता
-
सिर्फ WhatsApp/Telegram पर बातचीत होती है
-
पैसे लगाए बिना काम नहीं मिलता
-
फर्जी डैशबोर्ड दिखाता है कि आपने बहुत कमाया है
-
रेफरल से और लोगों को जोड़ने का दबाव
-
आपकी पर्सनल या बैंक जानकारी मांगी जाती है
सावधानी कैसे बरतें?
-
हर जॉब ऑफर को आधिकारिक वेबसाइट से जांचें
-
OTP, बैंक डिटेल किसी से न शेयर करें
-
ठगी की सूचना cybercrime.gov.in पर दें
-
लालच से बचें, सतर्क रहें और डिजिटल सुरक्षित रहें।
0 टिप्पणियाँ