Google Gemini का नया फीचर और खतरा
Google ने अपने Gemini AI को एंड्रॉइड डिवाइसेज़ में बेहतर इंटीग्रेट करने के लिए बड़ा अपडेट दिया है। अब यह AI थर्ड-पार्टी ऐप्स जैसे WhatsApp से डेटा एक्सेस कर सकता है ताकि आप वॉयस कमांड से इन ऐप्स का इस्तेमाल कर सकें। लेकिन असली चिंता की बात यह है कि Google ने बताया कि यह डेटा एक्सेस Gemini Apps Activity बंद होने पर भी जारी रह सकता है।
72 घंटे तक स्टोर होता है डेटा
Google की वेबसाइट के अनुसार, आपकी चैट्स को 72 घंटे तक Gemini द्वारा स्टोर किया जा सकता है—even जब आपने ट्रैकिंग बंद कर रखी हो। यह निजता को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है।
WhatsApp की सुरक्षा सीमाएं
Meta का दावा है कि WhatsApp की चैट्स एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होती हैं, लेकिन फोन के नोटिफिकेशन अलर्ट को पढ़ा जा सकता है। ऐसे में Gemini इन्हीं नोटिफिकेशन्स के ज़रिए आपकी बातचीत तक पहुंच सकता है।
Gemini को एक्सेस से कैसे रोकें?
-
Gemini ऐप खोलें।
-
ऊपर दाईं ओर प्रोफाइल आइकन पर टैप करें।
-
“Gemini Apps Activity” पर क्लिक करें।
-
टॉगल स्विच को OFF कर दें।
ध्यान रखें, पहले से एक्सेस किया गया डेटा 72 घंटे तक स्टोर रह सकता है।
0 टिप्पणियाँ