WCL 2025: एबी डिविलियर्स का धमाका, भारत को 88 रन से हराया दक्षिण अफ्रीका


 विश्व चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 88 रन से करारी शिकस्त दी। इस जीत के हीरो रहे कप्तान एबी डिविलियर्स, जिन्होंने सिर्फ 30 गेंदों में तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 63 रन की तूफानी पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

डिविलियर्स की अगुवाई में मजबूत स्कोर
पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 14वें ओवर तक 118/5 का स्कोर बनाया था, लेकिन डिविलियर्स और जेजे स्मट्स (30 रन) की साझेदारी से टीम ने स्कोर को 208 तक पहुंचाया। मोर्ने वान विक ने भी 18 रन की तेज पारी खेली। भारत की ओर से पीयूष चावला और यूसुफ पठान ने दो-दो विकेट लिए।

भारतीय बल्लेबाजों का बुरा हाल
209 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही। केवल स्टुअर्ट बिन्नी (नाबाद 37 रन) ही टिक पाए। बाकी बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए। एरॉन फांगीसो ने तीन विकेट झटके, जबकि पार्नेल और इमरान ताहिर को दो-दो विकेट मिले।

डिविलियर्स का सुपर कैच
डिविलियर्स ने बाउंड्री पर यूसुफ पठान का अविश्वसनीय कैच पकड़ा, जिसे इरवी की मदद से पूरा किया गया। 41 साल की उम्र में डिविलियर्स की फुर्ती ने सभी को चौंका दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ