जब पूरी दुनिया के अरबपति शेयर बाजार की गिरावट में अपनी संपत्ति गंवा रहे थे, उस समय वॉरेन बफे ने अपनी रणनीति से न केवल खुद को नुकसान से बचाया, बल्कि 11.5 बिलियन डॉलर का मुनाफा भी कमा लिया। उनकी नेट वर्थ बढ़कर 155 बिलियन डॉलर हो गई।
मार्च 2020 के बाद पहली बार अमेरिकी बाजार बड़ी गिरावट का सामना कर रहे थे। डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 184 देशों पर भारी टैरिफ लगाने के बाद बाजारों में हड़कंप मच गया। इन हालातों में एलन मस्क, जेफ बेजोस, जुकरबर्ग और बिल गेट्स जैसे दिग्गजों की संपत्ति में भारी गिरावट आई।
इसके विपरीत, बफे ने पहले ही 2023 में बाजार से पैसे निकालना शुरू कर दिया था। उन्होंने 300 बिलियन डॉलर कैश में रखने का फैसला लिया और 2024 में न कोई बड़ी डील की और न ही आक्रामक निवेश किया।
बफे की कंपनी बर्कशायर हैथवे के पास साल के अंत तक 334 बिलियन डॉलर कैश और नकदी जैसे एसेट्स थे, जो कुल मार्केट वैल्यू का एक-तिहाई हिस्सा है। इससे साफ है कि वे बाजार की ऊंची वैल्यूएशन्स को लेकर पहले से सतर्क थे।
0 टिप्पणियाँ