US Navy F-35 Crash: कैलिफोर्निया में क्रैश हुआ अमेरिकी नौसेना का लड़ाकू विमान, पायलट सुरक्षित

अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में बुधवार शाम एक अत्याधुनिक एफ-35 फाइटर जेट क्रैश हो गया। यह हादसा नेवल एयर स्टेशन लेमूर के पास हुआ। अमेरिकी नौसेना ने पुष्टि की है कि पायलट समय रहते इजेक्ट कर गया और पूरी तरह सुरक्षित है। यह विमान स्ट्राइक फाइटर स्क्वाड्रन VFA-125 ‘Rough Raiders’ से संबंधित था, जिसे मुख्य रूप से पायलट और एयरक्रू के प्रशिक्षण के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

100 मिलियन डॉलर की कीमत वाला विमान
जिस एफ-35 विमान का हादसा हुआ, उसकी कीमत करीब 100 मिलियन डॉलर (830 करोड़ रुपये) बताई जा रही है। यह एक खास वैरिएंट था जिसे एयरक्राफ्ट कैरियर से उड़ान भरने के लिए डिजाइन किया गया है। इसे लॉकहीड मार्टिन कंपनी बनाती है और यह अत्याधुनिक स्टील्थ, रडार से बचने की क्षमता और लड़ाकू दक्षता के लिए जाना जाता है।

वैश्विक स्तर पर इस्तेमाल
एफ-35 दुनिया के 19 सहयोगी देशों द्वारा भी इस्तेमाल किया जा रहा है। यह विमान अमेरिका की तीनों सैन्य शाखाओं—वायुसेना, नौसेना और मरीन कॉर्प्स—के लिए तीन अलग-अलग वैरिएंट्स में मौजूद है। इसकी तकनीक और इंटरऑपरेबिलिटी वैश्विक सुरक्षा और सैन्य साझेदारी को मजबूती देती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ