नया वेरिएंट 3.1 kWh बैटरी के साथ
TVS ने अपने पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube के 2025 मॉडल को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस बार कंपनी ने एक नया 3.1 kWh बैटरी वेरिएंट भी पेश किया है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत लगभग 1 लाख रुपये से थोड़ी अधिक है। यह वेरिएंट 121 किमी IDC रेंज और 82 किमी/घंटा की टॉप स्पीड ऑफर करता है। इसे 0 से 80% तक 4 घंटे 30 मिनट में चार्ज किया जा सकता है।
अब 6 वेरिएंट्स में उपलब्ध
iQube अब छह वेरिएंट्स में आता है – 2.2, 3.1, 3.5 और 5.1 kWh बैटरी ऑप्शन के साथ। बेस मॉडल की कीमत लगभग ₹94,000 है और यह 100 किमी रेंज देता है, जबकि टॉप मॉडल iQube ST (5.1 kWh) की कीमत ₹1.55 लाख है और यह 212 किमी की रेंज प्रदान करता है।
स्मार्ट और सेफ स्कूटर
iQube के सभी वेरिएंट्स में TFT डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन अलर्ट्स, हिल होल्ड असिस्ट, और पार्किंग असिस्ट जैसे स्मार्ट फीचर्स शामिल हैं। टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, ट्विन रियर शॉक अब्जॉर्बर और डुअल ब्रेक सिस्टम स्कूटर को राइडिंग के लिहाज से सुरक्षित और आरामदायक बनाते हैं।
0 टिप्पणियाँ