अमेरिका ने TRF को घोषित किया आतंकी संगठन
22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद अमेरिका ने द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) को आधिकारिक रूप से विदेशी आतंकी संगठन (FTO) और विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकी (SDGT) करार दिया। अमेरिका और भारत दोनों का मानना है कि TRF, पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा का ही नया रूप है।
पाकिस्तान ने झाड़ा पल्ला, मांगा सबूत
पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने अमेरिका के विदेश मंत्री से मुलाकात के बाद कहा कि TRF से लश्कर का कोई संबंध नहीं है। उन्होंने दावा किया कि लश्कर के खिलाफ पहले ही कार्रवाई हो चुकी है और TRF से जुड़ी जानकारी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि पाकिस्तान ने UNSC के उस बयान में TRF का नाम हटवाया था, जो पहलगाम हमले की निंदा में जारी हुआ था।
भारत का कड़ा रुख
भारत ने पहले ही जनवरी 2023 में TRF को UAPA कानून के तहत आतंकी संगठन घोषित कर दिया था। भारत का आरोप है कि TRF को पाकिस्तान की सेना और एजेंसियों का समर्थन प्राप्त है और इसका उद्देश्य जम्मू-कश्मीर में हिंसा फैलाना है। पीएम मोदी ने भी TRF जैसे संगठनों को “पर्यटन नहीं, आतंकवाद का प्रतीक” बताया है।
0 टिप्पणियाँ