TRF को वैश्विक आतंकी संगठन घोषित करने पर भारत ने जताई संतुष्टि, आतंकवाद के प्रति 'शून्य सहिष्णुता' की नीति पर बल


 अमेरिका ने पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) को विदेशी आतंकी संगठन (FTO) और वैश्विक आतंकवादी संगठन (SDGT) घोषित कर दिया है। यह संगठन लश्कर-ए-तैयबा की मुखौटा शाखा है और जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों, खासकर सुरक्षा बलों पर हमले और टारगेट किलिंग को अंजाम देता रहा है।

भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इस निर्णय की सराहना करते हुए इसे भारत-अमेरिका के आतंकवाद विरोधी सहयोग का प्रमाण बताया। उन्होंने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो और विदेश विभाग का आभार जताते हुए कहा कि “आतंकवाद के खिलाफ शून्य सहिष्णुता” भारत की नीति है।

गौरतलब है कि TRF ने 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी, जिसे 2008 के मुंबई हमलों के बाद भारत पर सबसे बड़ा आतंकी हमला बताया गया। इस हमले का मास्टरमाइंड TRF प्रमुख शेख सज्जाद गुल था, जिसे एनआईए पहले ही चिन्हित कर चुकी है।

FTO घोषित होने के बाद TRF को मिलने वाले आर्थिक संसाधनों पर रोक लगेगी और वैश्विक स्तर पर उस पर कार्रवाई की जा सकेगी। अमेरिका हर दो साल में इन संगठनों की समीक्षा भी करता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ