Tesla India Launch: मुंबई में टेस्ला का पहला शोरूम लॉन्च, मॉडल Y की कीमत 60 लाख से शुरू


 मुंबई में टेस्ला की भव्य एंट्री

दुनिया की प्रमुख इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला ने भारत में आधिकारिक रूप से कदम रख दिया है। मंगलवार को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) स्थित मेकर मैक्सिटी मॉल में भारत का पहला टेस्ला शोरूम लॉन्च हुआ। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शोरूम का उद्घाटन किया और कहा, "टेस्ला, वेलकम टू इंडिया!"

मॉडल Y की कीमत और निर्माण नीति
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टेस्ला की वेबसाइट पर Model Y की भारत में शुरुआती कीमत लगभग 60 लाख रुपये बताई गई है। यह कीमत अमेरिका और चीन की तुलना में अधिक है। केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने स्पष्ट किया है कि टेस्ला फिलहाल भारत में मैन्युफैक्चरिंग नहीं करेगी, केवल कारों की बिक्री पर फोकस करेगी।

नई EV नीति से उम्मीदें
हाल ही में भारत सरकार द्वारा घोषित नई EV नीति में वैश्विक कंपनियों को आयात कर में राहत देने की बात कही गई है। इससे टेस्ला को भविष्य में भारत में निर्माण की संभावनाएं मिल सकती हैं।

बढ़ती प्रतिस्पर्धा, नई दिल्ली अगला पड़ाव
भारत में टेस्ला का दूसरा शोरूम जल्द ही नई दिल्ली में खुल सकता है। कंपनी को चीन और अमेरिका जैसे अपने प्रमुख बाजारों में BYD जैसी कंपनियों से कड़ी चुनौती मिल रही है, इसलिए भारत को लेकर उसकी उम्मीदें काफी ज्यादा हैं। हालांकि, यहां EV बाजार अभी शुरुआती दौर में है, इसलिए टेस्ला को जमने के लिए मेहनत करनी होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ