Tenneco Clean Air India IPO: 3000 करोड़ के धमाकेदार इश्यू की तैयारी, SEBI मंजूरी का इंतजार


 IPO से जुटाए जाएंगे 3000 करोड़ रुपये

Tenneco Clean Air India Ltd., एक प्रमुख ऑटोमोटिव कंपोनेंट निर्माता कंपनी, भारतीय शेयर बाजार में अपना धमाकेदार 3000 करोड़ रुपये का IPO लाने की तैयारी में है। कंपनी ने इसके लिए SEBI के पास DRHP (ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस) जमा कर दिया है। इस इश्यू के ज़रिए केवल ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा, यानी कोई नया शेयर जारी नहीं किया जाएगा। प्रमोटर मॉरीशस होल्डिंग्स लिमिटेड अपनी हिस्सेदारी बेचेगा।

कंपनी का बिजनेस और क्लाइंट बेस
टेनेको क्लीन एयर इंडिया देशभर में 12 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट चलाती है और 2024-25 में 119 ग्राहकों को सेवाएं दीं। इसके क्लाइंट्स में भारत के टॉप 7 पैसेंजर व्हीकल और टॉप 5 कमर्शियल व्हीकल ओईएम शामिल हैं। कंपनी हाई-इंजीनियर्ड क्लीन एयर सिस्टम और सस्पेंशन सॉल्यूशंस बनाकर घरेलू और एक्सपोर्ट मार्केट में सप्लाई करती है।

वित्तीय प्रदर्शन और प्रतिस्पर्धा
FY 2024-25 में कंपनी का मुनाफा 553.1 करोड़ रुपये रहा, जिसमें 32.7% की वृद्धि दर्ज की गई। इसके लिस्टेड प्रतिस्पर्धियों में जेएफ, टिमकेन इंडिया, एसकेएफ इंडिया, और शारदा मोटर शामिल हैं। इस IPO के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं: Axis Capital, JM Financial और HSBC Securities। अब सिर्फ SEBI की मंजूरी का इंतजार है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ