Google Maps का Street View फीचर दुनियाभर में 1 अरब से ज्यादा यूज़र्स को रास्ता ढूंढने में मदद करता है, लेकिन यह आपकी निजी सुरक्षा के लिए खतरा भी बन सकता है। Street View गूगल की कारों द्वारा रिकॉर्ड की गई सड़कों की 360 डिग्री इमेज दिखाता है, जिसमें कई बार आपके घर की तस्वीर भी शामिल होती है।
घर की जानकारी बना सकती है खतरा
साइबर सुरक्षा एक्सपर्ट्स के मुताबिक, घर का बाहरी दृश्य दिखने से अपराधी आपकी प्रॉपर्टी, वहां खड़े वाहनों और संभावित संपत्ति का अनुमान लगा सकते हैं। उदाहरण के लिए, अगर घर के बाहर महंगी गाड़ी जैसे BMW या Mercedes दिख रही हो, तो वह घर चोरों के लिए आसान टारगेट बन सकता है।
ब्लर करना है समझदारी का कदम
एक्सपर्ट्स का मानना है कि अपने घर को Google Street View से ब्लर कराना एक स्मार्ट और सुरक्षित निर्णय हो सकता है। इसके लिए Google Maps में जाकर ‘Report a problem’ पर क्लिक करें, फिर उस क्षेत्र को चुनें जिसे आप ब्लर करना चाहते हैं। ध्यान दें कि एक बार इमेज ब्लर होने के बाद उसे रिवर्स नहीं किया जा सकता।
सुरक्षा में लापरवाही न बरतें—अब ही उठाएं जरूरी कदम!
0 टिप्पणियाँ