Swachh Survekshan Awards 2024-25: इंदौर फिर बना भारत का सबसे स्वच्छ शहर


भारत सरकार के वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं, जिसमें इंदौर ने लगातार आठवीं बार देश का सबसे स्वच्छ शहर बनने का गौरव हासिल किया है। गुजरात का सूरत दूसरे और महाराष्ट्र का नवी मुंबई तीसरे स्थान पर रहा।

सुपर लीग में भी इंदौर अव्वल
इस बार इंदौर को ‘सुपर लीग 2024-25’ में भी शामिल किया गया था, जिसमें सिर्फ वे 23 शहर थे जो पहले, दूसरे या तीसरे स्थान पर रह चुके हैं। इंदौर ने इस सुपर लीग में भी पहला स्थान प्राप्त किया।

अन्य श्रेणियों के विजेता
3-10 लाख जनसंख्या वर्ग में उत्तर प्रदेश का नोएडा सबसे स्वच्छ शहर बना, जबकि चंडीगढ़ और मैसूर को क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान मिला।

राष्ट्रपति ने किए पुरस्कार प्रदान
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विजेताओं को पुरस्कार दिए। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे।

स्वच्छ सर्वेक्षण का उद्देश्य
स्वच्छ सर्वेक्षण का लक्ष्य नागरिक भागीदारी बढ़ाना और शहरों को रहने योग्य बनाना है। 10 मानकों और 54 संकेतकों के आधार पर इस बार 4,500 से अधिक शहरों का मूल्यांकन किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ