भारत में Starlink की एंट्री: दूरदराज़ इलाकों में अब मिलेगा हाई-स्पीड इंटरनेट


 Starlink को मिली भारत में मंजूरी

एलन मस्क की कंपनी SpaceX को भारत में सेटेलाइट-बेस्ड इंटरनेट सर्विस Starlink शुरू करने की मंजूरी मिल गई है। इससे अब ग्रामीण, पहाड़ी और सीमावर्ती इलाकों में भी तेज इंटरनेट पहुंच सकेगा, जहां अब तक मोबाइल नेटवर्क या ब्रॉडबैंड सीमित थे।

क्या है Starlink?
Starlink एक Low Earth Orbit (LEO) सेटेलाइट नेटवर्क है, जो हजारों सैटेलाइट्स के ज़रिए इंटरनेट सेवा देता है। इसका उद्देश्य उन क्षेत्रों में इंटरनेट पहुंचाना है जहां परंपरागत नेटवर्क असफल हैं।

भारत में Starlink की स्पीड और कीमत
अन्य देशों में Starlink की डाउनलोड स्पीड 100–250 Mbps, अपलोड स्पीड 20–40 Mbps और लेटेंसी 20–50ms तक होती है। भारत में भी इसी तरह की स्पीड की उम्मीद है।

  • मासिक शुल्क: ₹2,000–₹5,000

  • एक बार की किट लागत: करीब ₹40,000 (जिसमें डिश, राउटर और माउंटिंग इक्विपमेंट शामिल होंगे)

Starlink के संभावित फायदे

  • दूरदराज इलाकों में हाई-स्पीड कनेक्टिविटी

  • ऑनलाइन क्लास और टेलीमेडिसिन की सुविधा

  • डिजिटलीकरण को बढ़ावा

  • आपातकाल में कनेक्टिविटी

मौजूदा प्रतिस्पर्धी कंपनियां

  • OneWeb (भारती एंटरप्राइज और ब्रिटिश सरकार)

  • JioSpaceFiber (रिलायंस जियो की सैटेलाइट सेवा)

  • Hughes Communications India (सरकारी और रक्षा क्षेत्र में सक्रिय)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ