27 जून 2025 को हुआ प्रीमियर
दुनिया भर में मशहूर कोरियन थ्रिलर ‘स्क्विड गेम सीजन 3’ का प्रीमियर 27 जून 2025 को नेटफ्लिक्स पर हुआ। इस बार सीजन में 6 हाई-स्टेक एपिसोड हैं। भारत में इसके हिंदी डब वर्जन की मांग को देखते हुए नेटफ्लिक्स ने इसे हिंदी समेत कई भाषाओं में स्ट्रीम किया है।
हिंदी में देखने का तरीका
-
अपने डिवाइस पर Netflix ऐप ओपन करें।
-
Squid Game Season 3 सर्च करके प्ले करें।
-
प्लेयर मेन्यू खोलने के लिए स्क्रीन पर टैप या रिमोट से पॉज़ करें।
-
ऑडियो और सबटाइटल (स्पीच बबल आइकन) पर क्लिक करें।
-
हिंदी ऑडियो विकल्प को चुनें।
-
सबटाइटल को ऑफ या हिंदी में सेट करें।
-
मेनू से बाहर निकलें और हिंदी में एन्जॉय करें।
डाउनलोड करके ऑफलाइन देखने का तरीका
-
Netflix ऐप को मोबाइल या Windows 10/11 डिवाइस पर ओपन करें।
-
Squid Game Season 3 सर्च करें और टाइटल पेज खोलें।
-
एपिसोड लिस्ट में जाकर हिंदी ऑडियो सेट करें।
-
फिर डाउनलोड आइकन पर टैप करें।
-
डाउनलोड हो जाने के बाद ऐप के डाउनलोड सेक्शन में जाकर ऑफलाइन देखें।
अब स्क्विड गेम 3 हिंदी में कहीं भी, कभी भी देखें!
0 टिप्पणियाँ