Squid Game Season 3 Hindi: जानें हिंदी डब वर्जन कहां और कैसे देखें, स्टेप बाय स्टेप गाइड

 

27 जून 2025 को हुआ प्रीमियर
दुनिया भर में मशहूर कोरियन थ्रिलर ‘स्क्विड गेम सीजन 3’ का प्रीमियर 27 जून 2025 को नेटफ्लिक्स पर हुआ। इस बार सीजन में 6 हाई-स्टेक एपिसोड हैं। भारत में इसके हिंदी डब वर्जन की मांग को देखते हुए नेटफ्लिक्स ने इसे हिंदी समेत कई भाषाओं में स्ट्रीम किया है।

हिंदी में देखने का तरीका

  1. अपने डिवाइस पर Netflix ऐप ओपन करें

  2. Squid Game Season 3 सर्च करके प्ले करें।

  3. प्लेयर मेन्यू खोलने के लिए स्क्रीन पर टैप या रिमोट से पॉज़ करें।

  4. ऑडियो और सबटाइटल (स्पीच बबल आइकन) पर क्लिक करें।

  5. हिंदी ऑडियो विकल्प को चुनें।

  6. सबटाइटल को ऑफ या हिंदी में सेट करें।

  7. मेनू से बाहर निकलें और हिंदी में एन्जॉय करें।

डाउनलोड करके ऑफलाइन देखने का तरीका

  1. Netflix ऐप को मोबाइल या Windows 10/11 डिवाइस पर ओपन करें।

  2. Squid Game Season 3 सर्च करें और टाइटल पेज खोलें।

  3. एपिसोड लिस्ट में जाकर हिंदी ऑडियो सेट करें।

  4. फिर डाउनलोड आइकन पर टैप करें।

  5. डाउनलोड हो जाने के बाद ऐप के डाउनलोड सेक्शन में जाकर ऑफलाइन देखें।

अब स्क्विड गेम 3 हिंदी में कहीं भी, कभी भी देखें!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ