Shubhanshu Shukla Return LIVE: 20 दिन अंतरिक्ष में बिताकर धरती पर लौटे भारत के बेटे


 आज दोपहर होगा स्प्लैशडाउन

भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला आज 20 दिन अंतरिक्ष में बिताने के बाद धरती पर लौट रहे हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर 18 दिन का समय बिताया। उनका यान सोमवार शाम 4:45 बजे स्पेस स्टेशन से अनडॉक हुआ और मंगलवार दोपहर 3 बजे कैलिफोर्निया के समुद्र में ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट का कैप्सूल स्प्लैशडाउन करेगा।

पिता का गर्व, देश की दुआएं
शुभांशु शुक्ला के पिता शंभु दयाल शुक्ला ने बेटे की वापसी पर उत्साह जताते हुए कहा कि यह पल इतिहास में दर्ज होगा। उन्होंने कहा, "हमारा बेटा सिर्फ हमारा नहीं, पूरे देश का गौरव है। उसकी सुरक्षित वापसी के लिए हम दुआ कर रहे हैं।"

स्वास्थ्य जांच और आइसोलेशन की प्रक्रिया
धरती पर लौटने के बाद शुभांशु शुक्ला और उनके साथियों को सात दिनों के लिए आइसोलेशन में रखा जाएगा। इस दौरान उनके स्वास्थ्य की गहन निगरानी की जाएगी।

लखनऊ में उत्सव का माहौल
लखनऊ में उनके घर और शहर भर में जश्न जैसा माहौल है। घर को रोशनी से सजाया गया है और शहरवासियों द्वारा प्रार्थनाओं का दौर जारी है। जगह-जगह पोस्टर लगाए गए हैं जो उनके स्वागत का प्रतीक हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ