SCO बैठक: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शी जिनपिंग से की मुलाकात, भारत-चीन संबंधों में आई गर्माहट


 बीजिंग में दिखी कूटनीतिक पहल

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बीजिंग में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। यह बातचीत शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान हुई। दोनों नेताओं ने भारत-चीन संबंधों को सुधारने और सीमा तनाव कम करने पर चर्चा की। जयशंकर ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शुभकामनाएं शी जिनपिंग को दीं और हालिया कूटनीतिक प्रगति की जानकारी साझा की।

वांग यी से द्विपक्षीय चर्चा
जयशंकर ने चीनी विदेश मंत्री वांग यी से भी अहम बातचीत की। उन्होंने बताया कि बीते 9 महीनों में सीमा पर तनाव में कमी और शांति बहाली की दिशा में अच्छी प्रगति हुई है। दोनों नेताओं ने यह सहमति जताई कि अब डि-एस्केलेशन और अन्य लंबित मुद्दों पर कार्य किया जाना चाहिए।

संबंधों में स्थिरता की जरूरत
जयशंकर ने कहा कि भारत-चीन को अपने मतभेदों को विवाद में नहीं बदलना चाहिए। प्रतिस्पर्धा संघर्ष का रूप न ले, यही दोनों देशों के हित में है। उन्होंने यह भी कहा कि एक स्थिर, रचनात्मक और आपसी सम्मान पर आधारित संबंध न केवल दोनों देशों, बल्कि पूरी दुनिया के लिए लाभकारी होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ