Samsung Unpacked 2025: ECG और ब्लड प्रेशर फीचर के साथ Galaxy Watch 8 सीरीज लॉन्च


 Samsung ने 9 जुलाई को आयोजित Galaxy Unpacked 2025 इवेंट में अपनी नई स्मार्टवॉच सीरीज Galaxy Watch 8 और Galaxy Watch 8 Classic को लॉन्च किया। ये स्मार्टवॉचेस Galaxy Z Fold 7 और Galaxy Z Flip 7 के साथ पेश की गईं। नई वॉचेस एक यूनिक “स्क्वॉर्कल” डिजाइन के साथ आई हैं, जो स्क्वायर और सर्कल का कॉम्बिनेशन है।

डिजाइन और वेरिएंट्स
Galaxy Watch 8 दो साइज – 40mm और 44mm – में उपलब्ध है, जबकि Watch 8 Classic केवल 46mm साइज में आती है। Watch 8 में एल्युमिनियम बॉडी और सैफायर ग्लास कोटिंग है, वहीं Watch 8 Classic में स्टेनलेस स्टील केसिंग और सैफायर ग्लास का इस्तेमाल किया गया है।

फीचर्स और सेंसर
दोनों वॉचेस Samsung के नए Exynos W1000 चिपसेट और One UI 8 Watch (Wear OS 6) पर काम करती हैं। इनमें नया BioActive Sensor मौजूद है, जो ऑप्टिकल, इलेक्ट्रिकल और बायोइलेक्ट्रिकल इम्पीडेंस सेंसर को एकीकृत करता है। इसके अलावा वॉच में ECG, ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग, एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, बैरोमीटर, लाइट सेंसर, टेंपरेचर सेंसर और क्लासिक वर्जन में 3D हॉल सेंसर भी दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ