शानदार तिमाही प्रदर्शन
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। कंपनी का शुद्ध मुनाफा 81.78 करोड़ रुपये से बढ़कर 744.5 करोड़ रुपये हो गया, यानी करीब 9 गुना वृद्धि। मुनाफे में यह उछाल बेहतर परिचालन दक्षता, घरेलू बाजार में बिक्री बढ़ने और मजबूत नकदी प्रवाह के कारण हुआ।
राजस्व और खर्च में बढ़ोतरी
SAIL का तिमाही राजस्व 24,174.80 करोड़ रुपये से बढ़कर 26,083.90 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि कंपनी का तिमाही खर्च भी बढ़ा है, जो पिछले साल 23,871.60 करोड़ रुपये था और अब 25,189.19 करोड़ रुपये हो गया।
प्रबंधन का बयान
SAIL के मैनेजिंग डायरेक्टर अमरेंदु प्रकाश ने कहा कि वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद घरेलू मांग में बढ़ोतरी और सरकारी समर्थन के चलते कंपनी लगातार उच्च गुणवत्ता वाला इस्पात उपलब्ध करा रही है।
शेयरों में गिरावट
शानदार तिमाही नतीजों के बावजूद SAIL के शेयर बीएसई पर 4% गिरकर 130.65 रुपये पर बंद हुए। अगस्त 2024 में इसका उच्चतम स्तर 156.30 रुपये था, जबकि फरवरी 2025 में यह 99.20 रुपये के न्यूनतम स्तर तक गिर गया था।
0 टिप्पणियाँ