फ्रांस की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी Renault Group (रेनो ग्रुप) को भारत में बड़ी कामयाबी मिली है। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने रेनो को Renault Nissan Automotive India Pvt. Ltd. (RNAIPL) में जापानी कंपनी Nissan (निसान) की बची हुई 51% हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दे दी है। इस मंजूरी के बाद अब रेनो इस कंपनी की 100 प्रतिशत मालिक बन जाएगी।
निसान के शेयर होंगे पूरी तरह ट्रांसफर
यह डील निसान मोटर कंपनी लिमिटेड द्वारा होल्ड किए गए इक्विटी शेयर और ज़ीरो-कूपन, नॉन-कन्वर्टिबल, रिडीमेबल प्रेफरेंस शेयरों के अधिग्रहण से जुड़ी है। सीसीआई की मंजूरी ऐसे समय में आई है जब निसान भारत में अपनी हिस्सेदारी धीरे-धीरे घटा रही है।
साझेदारी का बदला स्वरूप, प्लांट में बदलाव नहीं
अब रेनो और इसकी नॉमिनी कंपनी Renault SAS, RNAIPL में निसान की पूरी हिस्सेदारी लेंगी। हालांकि चेन्नई स्थित प्लांट में Renault और Nissan दोनों ब्रांड्स की गाड़ियां बनती रहेंगी। मार्च में हुए एक वैश्विक समझौते के तहत यह कदम उठाया गया है।
RNTBCI में साझेदारी बरकरार
हालांकि निसान पूरी तरह भारत से बाहर नहीं जा रही। Renault Nissan Technology and Business Centre India (RNTBCI) में रेनो की 51% और निसान की 49% हिस्सेदारी बनी रहेगी, जो संयुक्त संचालन जारी रखेगी।
0 टिप्पणियाँ