कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरु हाईकोर्ट को सौंपे रिपोर्ट में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 4 जून को हुई भगदड़ की घटना का जिम्मेदार ठहराया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि RCB ने विजय जश्न (Victory Parade) के लिए पुलिस से इजाजत नहीं ली थी, सिर्फ सूचना दी थी।
रिपोर्ट में गंभीर लापरवाही का खुलासा
सरकार ने बताया कि DNA नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित इस इवेंट में पुख्ता सुरक्षा इंतजाम नहीं किए गए थे। भीड़ का अनुमान नहीं लगाया गया था। 2009 के प्रशासनिक आदेश के अनुसार, ऐसे आयोजनों के लिए अनुमति जरूरी होती है, लेकिन आयोजकों ने केवल जानकारी दी थी।
विराट कोहली का वीडियो बना वजह
रिपोर्ट में विराट कोहली का भी नाम लिया गया है, जो RCB के प्रमुख खिलाड़ी और चेहरा हैं। 4 जून को RCB ने कोहली का प्रमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसमें उन्होंने फैंस से मुफ्त में शामिल होने की अपील की थी। इससे लाखों लोग इकट्ठा हो गए और भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई।
कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन को भी जिम्मेदार माना गया है।
0 टिप्पणियाँ