Raksha Bandhan 2025: जानें सही तारीख, राखी बांधने का मुहूर्त और भद्रा काल की स्थिति


 रक्षाबंधन: भाई-बहन के प्यार का पर्व

रक्षाबंधन भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का उत्सव है, जो हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। इस दिन बहनें भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनके सुख-समृद्धि की कामना करती हैं, जबकि भाई उनकी रक्षा का वचन देते हैं।

रक्षाबंधन 2025 की तारीख: 8 या 9 अगस्त?
इस वर्ष रक्षाबंधन को लेकर असमंजस की स्थिति है, क्योंकि पूर्णिमा तिथि 8 अगस्त दोपहर 2:14 बजे से शुरू होकर 9 अगस्त दोपहर 1:34 बजे तक रहेगी। ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास के अनुसार, उदयातिथि के अनुसार रक्षाबंधन 9 अगस्त 2025 (शनिवार) को मनाया जाएगा।

क्या रहेगा भद्रा काल?
8 अगस्त की रात में ही भद्रा समाप्त हो जाएगी, इसलिए 9 अगस्त को भद्रा का साया नहीं रहेगा और दिनभर राखी बांधना शुभ रहेगा।

राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

  • सुबह: 5:35 AM से 1:24 PM

  • अभिजीत मुहूर्त: 12:00 PM से 12:53 PM

  • प्रदोष काल: 7:19 PM से 9:24 PM

इन शुभ समयों में राखी बांधना विशेष फलदायक माना जाता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ