मसूरी क्यों है ये ‘Queen of Hills’?

 अगर आप भी गर्मी की छुट्टियों में किसी ऐसी जगह जाना चाहते हैं जहां ठंडी हवा, बादलों की चादर और सुकून भरा साइलेंस मिले, तो स्वागत है ‘क्वीन ऑफ हिल्स’ मसूरी में.
उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में बसा ये खूबसूरत हिल स्टेशन, देहरादून से सिर्फ 38 किलोमीटर दूर है. मसूरी की खोज 1827 में ब्रिटिश ऑफिसर कैप्टन यंग ने की थी और तभी से इसे ‘क्वीन ऑफ हिल्स’ कहा जाने लगा.

यहां से आप बद्रीनाथ, केदारनाथ, नंदा देवी और बंदरपूंछ जैसी चोटियों के अद्भुत नज़ारे देख सकते हैं. केम्प्टी फॉल्स और लाल टिब्बा जैसे स्पॉट्स इसे टूरिस्ट्स का फेवरेट बनाते हैं.
चाहे आप हनीमून पर हों, वीकेंड ट्रिप पर या अकेले सुकून की तलाश में, मसूरी हर किसी के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है. यहां हर मौसम में बस खूबसूरती ही खूबसूरती बिखरी होती है. 

मसूरी आप कैसे पहुंचे-

मसूरी पहुंचना भी बेहद आसान है. देहरादून का जॉलीग्रांट एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और सड़क मार्ग से सीधी कनेक्टिविटी, सबकुछ मौजूद है.
तो इस बार छुट्टियों में पहाड़ों की रानी से मिलने ज़रूर आइए, जहां हर मोड़ पर नज़ारे बदलते हैं और दिल को मिलती है सच्ची राहत. तो इंतजार किस बात का है, मसूरी आपका इंतज़ार कर रही है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ