PM मोदी का संबोधन: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से देश गौरवान्वित, विपक्ष को दी एकता की नसीहत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के मानसून सत्र से पहले देश को संबोधित किया और इसे "विजय उत्सव" बताया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की पूर्ण सफलता ने भारत की सैन्य शक्ति का लोहा दुनिया से मनवाया। सिर्फ 22 मिनट में आतंकियों के आकाओं के ठिकानों को जमींदोज कर दिया गया, जिससे Made in India हथियारों के प्रति वैश्विक आकर्षण बढ़ा है।

अंतरिक्ष और अर्थव्यवस्था में भारत की बड़ी छलांग

प्रधानमंत्री ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर भारत का झंडा फहराया जाना हर भारतीय के लिए गौरव का क्षण है। उन्होंने बताया कि 2014 में भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था में 10वें स्थान पर था, लेकिन आज वह तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।

लाल गलियारे से हरित विकास क्षेत्र तक का सफर

पीएम मोदी ने कहा कि देश में नक्सलवाद कमजोर हुआ है और कई जिले इससे मुक्त हो चुके हैं। 'लाल गलियारा' अब 'हरित विकास क्षेत्र' में बदल रहा है। उन्होंने मानसून को नवाचार और समृद्धि का प्रतीक बताया और विपक्ष से राष्ट्रीय एकता का संदेश देने की अपील की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ