प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अपनी बहुप्रतीक्षित पांच देशों की यात्रा पर रवाना हो गए हैं। यह दौरा 2 से 9 जुलाई तक चलेगा, जिसमें वे घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया का दौरा करेंगे। ब्राजील में 6 और 7 जुलाई को आयोजित होने वाले 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भी वे हिस्सा लेंगे। इस दौरे को वैश्विक दक्षिण के देशों के साथ भारत के संबंधों को मजबूत करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।
पीएम मोदी अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स भी जाएंगे, जो 57 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला द्विपक्षीय दौरा होगा। उन्होंने राष्ट्रपति जेवियर माइली से मुलाकात की योजना जाहिर की है और कृषि, ऊर्जा, व्यापार, पर्यटन और निवेश जैसे क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने की बात कही है।
3-4 जुलाई को वे त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि यह देश भारत से गहरा सांस्कृतिक और ऐतिहासिक रिश्ता रखता है।
कांग्रेस ने पीएम मोदी के घाना दौरे पर पूर्व राष्ट्रपति क्वामे नक्रूमा और नेहरू के पुराने संबंधों को याद किया। अकरा की एक सड़क और नई दिल्ली की एक सड़क पर इन नेताओं के नाम हैं।
0 टिप्पणियाँ